
लखनऊ, 25 सितंबर 2025:
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल ने 52 स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी की है। दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर सफर करने वालों को राहत देने के लिए मंडल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेज दिया है। उम्मीद है कि एक हफ्ते के भीतर अनुमति मिल जाएगी और संचालन शुरू हो जाएगा।
लखनऊ से दिल्ली, मुंबई और हावड़ा रूट पर यात्रियों को फिलहाल भारी संकट झेलना पड़ रहा है। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम और वैशाली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 170 तक पहुंच गई है। वहीं मुंबई जाने वाली गाड़ियों में 150 से अधिक यात्रियों की वेटिंग दर्ज हो चुकी है।
इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
रेलवे मंडल प्रशासन ने जिन ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा है, वे दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू, पटना, हावड़ा, जयपुर और अहमदाबाद जैसे प्रमुख रूटों पर चलेंगी। इसके अलावा छोटी दूरी के यात्रियों के लिए भी सर्कुलर ट्रेनें चलाई जाएंगी, जैसे लखनऊ से बाराबंकी, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी होकर वापस लखनऊ। इससे लोकल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
1 दिसंबर से बदल जाएगा गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस का समय
पूर्वोत्तर रेलवे ने भी यात्रियों के लिए बड़ा बदलाव किया है। गोमतीनगर-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15078) अब 1 दिसंबर से नए समय पर चलेगी। यह ट्रेन गोमतीनगर से सुबह 10:30 बजे रवाना होकर गोंडा, बस्ती और गोरखपुर के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 2 बजे कामाख्या पहुंचेगी।