
शिमला, 10 अप्रैल 2025
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों में जहां एक ओर बारिश का दौर जारी है, वहीं लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी ने तापमान को नीचे पहुंचा दिया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
राज्य के शिमला, मनाली, धर्मशाला, सोलन, चंबा, मंडी, बिलासपुर, डलहौजी, कुल्लू, ऊना सहित कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में कहीं-कहीं तेज तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। वहीं लाहौल और स्पीति घाटियों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बर्फबारी हुई है, जिससे कुंजम, बारालाचा और शिंकुला दरों की चोटियां सफेद चादर से ढंक गई हैं।
स्पीति में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा देखा गया है। अप्रैल महीने में पहाड़ों का रुख करने वाले पर्यटक इन दिनों बर्फबारी का आनंद लेने स्पीति पहुंच रहे हैं। वहीं बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। चंबा और कुफरी में तापमान सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। शिमला में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जबकि कुफरी में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्के हिमपात की संभावना भी जताई है। ऐसे में प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। अचानक मौसम बिगड़ने की स्थिति में यात्रा स्थगित करने की भी चेतावनी दी गई है।






