जयपुर, 6 फरवरी 2025
राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
बयाना सदर एसएचओ कृष्णवीर सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना बयाना-भरतपुर हाईवे पर हुई। कार सवार लोग यूपी के प्रयागराज और उसके बाद वृंदावन में महाकुंभ में शामिल होने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ट्रक चालक सहित दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान गोपाल गुर्जर, लखन सिंह और रामचंद्र के रूप में हुई है। टक्कर के बाद ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह एक दुकान में जा घुसा।