संतोष देव गिरि,
मिर्जापुर,15 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के भटेवरा गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले इंजीनियर राजकुमार मिश्रा ने लंदन के बेलिगबौरी शहर के मेयर पद की शपथ ली है। मंगलवार को हुए शपथ ग्रहण के बाद जैसे ही यह खबर उनके गांव पहुंची, घरवालों और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। राजकुमार, मिर्जापुर के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पद तक पहुंचने की उपलब्धि हासिल की है।
शिक्षा से शुरुआत, नौकरी और फिर राजनीति तक का सफर
राजकुमार मिश्रा ने बीटेक की पढ़ाई चंडीगढ़ से की और फिर एमटेक के लिए लंदन चले गए। कंप्यूटर साइंस में एमटेक करने के बाद उन्होंने लंदन में ही नौकरी शुरू की। पांच वर्षों के भीतर उन्होंने वहां की नागरिकता प्राप्त की और दो महीने पहले लेबर पार्टी से जुड़कर राजनीति में कदम रखा। 3 अप्रैल को वे काउंसलर चुने गए और 12 अप्रैल को बेलिगबौरी शहर के मेयर पद की शपथ ली।
शिक्षित और सम्मानित परिवार से हैं राजकुमार
राजकुमार मिश्रा के पिता मुन्नालाल मिश्रा किसान हैं और मां चंद्रकली मिश्रा गृहिणी हैं। वे कुल दस भाई-बहनों में छठवें नंबर पर हैं। उनके बड़े भाई किशोर व सुनील मिश्रा अधिवक्ता हैं, रमेश मिश्रा विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं, विपिन मिश्रा प्राकृतिक खेती के मास्टर ट्रेनर हैं और शिवजी मिश्रा शिक्षक हैं। छोटे भाई पवन किसान, सर्वेश एमडी छात्र और आकाश एमबीबीएस कर रहे हैं। बहन अनीता मिश्रा मुंबई में विवाहित हैं।
परिवार में खुशी, गांव में बधाइयों का तांता
राजकुमार के मेयर बनने की सूचना जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया। राजकुमार ने शपथ ग्रहण के बाद लंदन से एक वीडियो जारी कर सबको धन्यवाद कहा। पिता मुन्नालाल मिश्रा ने कहा, “मुझे कभी नहीं लगा था कि बेटा लंदन का मेयर बनेगा, पर आज गर्व महसूस हो रहा है।” भाई रमेश और सुशील ने भी कहा कि यह सफलता पिता जी की प्रेरणा और शिक्षा के कारण संभव हो सकी।
बने प्रेरणा श्रोत
किसान के बेटे से लेकर लंदन के मेयर बनने तक का राजकुमार मिश्रा का सफर मिर्जापुर ही नहीं, पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके संघर्ष, शिक्षा और संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।