मुंबई | 27 जून 2025
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन मानी जाने वाली राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के समर्थन में खुलकर बयान दिया है। दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 में हानिया की कास्टिंग को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान के कलाकारों पर भारत में अनौपचारिक बैन लगा है, लेकिन इस फिल्म में हानिया की मौजूदगी ने विवाद को और भड़का दिया है।
हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए राखी सावंत ने साफ कहा कि “दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म की शूटिंग वॉर से पहले शुरू की थी। ऐसे में हानिया आमिर को लेकर इतना हंगामा क्यों हो रहा है?” उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस तर्क पर चलें, तो बॉलीवुड के कई बड़े नामों को भी बायकॉट किया जाना चाहिए क्योंकि अतीत में कई पाकिस्तानी कलाकारों ने भारतीय फिल्मों में काम किया है।
राखी ने कहा, “हानिया मेरी फेवरेट हैं। मुझे वो बहुत पसंद हैं। जब शाहरुख खान ने भी पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया था, तब किसी ने इतना विरोध नहीं किया। हानिया के साथ ही इतना बुरा क्यों हो रहा है?” उन्होंने कहा कि कलाकारों को उनकी कला से पहचाना जाना चाहिए, न कि उनके देश से।
राखी सावंत ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने पहले भी पाकिस्तान की बहू बनने की इच्छा जताई थी और हानिया आमिर से मिलने की बात कही थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई वीडियो भी शेयर किए थे, जिसमें दोनों के बीच दोस्ती देखी गई थी।
विवाद के बीच जहां दिलजीत दोसांझ और हानिया आमिर को बायकॉट करने की मांग तेज हो रही है, वहीं राखी सावंत का यह स्टैंड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।