Uttar Pradesh

यूपी में ताबड़तोड़ तबादले : गाजियाबाद, आगरा के पुलिस कमिश्नर व कई जिलों के कप्तान बदले

लखनऊ, 16 अप्रैल 2025:

यूपी सरकार ने प्रशासनिक और पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। 16 आईएएस अफसरों के बाद 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इन तबादलों में गाजियाबाद और आगरा के पुलिस कमिश्नर समेत कई जिलों के एसएसपी एवं एसपी भी शामिल हैं।

दीपक कुमार आगरा और जे रविंदर गौड़ गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर

एक धार्मिक आयोजन के दौरान विगत माह हुए बवाल के बाद लोनी के भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर के निशाने पर आए गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को वहां से हटाकर प्रयागराज रेंज का पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ को वहां से हटाकर गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। माना जा रहा है कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर बयान के बाद उनके घर पर हमला और करणी सेना के तलवारों के साथ प्रदर्शन से उपजे हालात के चलते आगरा के पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ को वहां से हटाया गया है। आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार अब आगरा के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए हैं।

एसएसपी व एसपी स्तर पर तबादले

बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार को मथुरा का एसएसपी बनाया गया है।

मथुरा के एसएसपी शैलेश पांडेय को आगरा का नया डीआईजी नियुक्त किया गया है।

बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह को बुलंदशहर का एसएसपी बनाया गया है।

बागपत के एसपी अर्पित विजयवर्गीय अब बाराबंकी के एसपी होंगे।

मेरठ में 6वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक सूरज कुमार राय को बागपत का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

एटीएस और सीआईडी में भी बदलाव

लखनऊ स्थित एटीएस में कार्यरत अपर पुलिस महानिदेशक नीलाब्जा चौधरी को सीआईडी में एडीजी के पद पर भेजा गया है। प्रयागराज रेंज के आईजी प्रेम कुमार गौतम को एटीएस का नया आईजी नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button