
एटा, 17 फरवरी 2025:
यूपी के एटा जिले में फर्जी आईपीएस बनकर घूमने वाला एक जालसाज असली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वो एक महिला के बुलाने पर विवाद सुलझाने आया था लेकिन महिला के पति ने भी पुलिस बुला ली। वहां आई असली पुलिस को फर्जी आईपीएस बने शख्स की वर्दी को देखकर शक हुआ फिर पूछताछ में उसकी पोल खुल गई। उसे हिरासत में लेकर केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद तबियत खराब होने पर फर्जी आईपीएस का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
मियां बीबी के झगड़े में पति को धमका रहा था फर्जी आईपीएस
एटा जिले के जलेसर थाना क्षेत्र में सलमान रहता है। उसका पत्नी से कुछ विवाद हो गया वहां उसकी साली भी मौजूद थी। विवाद पर पत्नी ने किसी को फोन मिलाया तो उनके घर पर खुद को आईपीएस अधिकारी बताने वाला शख्स अपनी चार पहिया गाड़ी से पहुंचा। उसने सलमान पर रौब झाड़ते हुए हिदायत दी कि पत्नी को हर महीने पैसे देने होंगे। वरना ऊपर पहुंचा दिए जाओगे। धमकी सुनकर पति ने भी अपने तर्क रखे लेकिन आईपीएस ने नरमी नहीं दिखाई।
पति ने दी थाने में सूचना, असली पुलिस ने कहा आईपीएस हैं तो गाड़ी में दरोगा की कैप क्यों
ये देखकर सलमान ने भी पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। मौके पर आई जलेसर थाने की पुलिस सम्मान पूर्वक थाने ले आई। यहां थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने उससे पूछताछ में ऐसे सवाल किए जिसके जवाब ही नहीं मिले। एसओ ने पूछा कि आप आईपीएस हैं लेकिन गाड़ी में दरोगा की कैप रखी है। गूगल पर सर्च कर लिया आपका नाम नहीं मिला। अगर आप डायरेक्ट आईपीएस हैं तो आप अपना बैच बताइए या फिर पूरा सच बताइए ।
सवालों पर सच कबूला, पुलिस ने दर्ज किया केस
इस पर फर्जी आईपीएस ने हथियार डाल दिये और खुद ही बता दिया कि वो आईपीएस नहीं है। इस खुलासे के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए फर्जी आईपीएस का असली नाम हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला है। वो ललितपुर जिले की कोतवाली नाका क्षेत्र का रहने वाला है। थाने के उपनिरीक्षक चन्द्र शेखर त्रिपाठी की ओर से हेमंत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हेमंत बस केवल शौक में ही आईपीएस की वर्दी पहनकर घूमता था। उसकी वर्दी भी असली आईपीएस की वर्दी से मेल नहीं खा रही थी। बेमेल वर्दी स ही शक गहरा गया था। धरपकड़ के बाद फर्जी आईपीएस हेमंत की तबियत बिगड़ गई उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।






