
मुंबई, 26 जून 2025:
भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला आज, गुरुवार (26 जून 2025) को भी जारी रहा। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स इंडेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी इंडेक्स, दोनों ही हरे निशान में खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 83,000 के ऐतिहासिक आंकड़े को पार कर गया, जबकि निफ्टी ने भी अपनी बढ़त बनाए रखी।
Sensex और Nifty ने पकड़ी रफ्तार
आज सुबह बाजार खुलने पर सेंसेक्स अपने पिछले बंद 82,755.51 के मुकाबले 82,882.92 पर खुला। कुछ ही देर में इसने 270 अंकों से अधिक की उछाल के साथ 83,018 का स्तर छू लिया। इसके बाद तेजी और बढ़ी और सेंसेक्स ने लगभग 400 अंकों की बढ़त के साथ 83,211 का आंकड़ा पार कर लिया।
वहीं, निफ्टी भी अपने पिछले बंद 25,244.75 से ऊपर 25,268.95 पर खुला और जल्द ही लगभग 100 अंकों की तेजी के साथ 25,344 के स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में BEL, AU Bank, Voltas जैसे दिग्गज शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जो इस तेजी को गति प्रदान कर रहे हैं।
बीते दिन भी दिखी थी जोरदार बढ़त
बुधवार को भी शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 700.40 अंकों की बढ़त के साथ 82,755.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 200.40 अंकों की तेजी के साथ 25,244.75 पर बंद हुआ था। बाजार विश्लेषक इस लगातार तेजी को वैश्विक संकेतों और घरेलू अर्थव्यवस्था में विश्वास का परिणाम मान रहे हैं। निवेशकों में सकारात्मक भावना बरकरार है, जिससे बाजार नई ऊंचाइयों को छू रहा है।






