नई दिल्ली, 16 जून 2025:
गर्मी के दिनों में फ्रिज घर का अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह जरूरी उपकरण जानलेवा भी साबित हो सकता है? देश-विदेश से कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जहां घर में रखा फ्रिज फट गया और गंभीर हादसा हुआ। ऐसे हादसे अचानक नहीं होते, इसके पीछे कुछ खास कारण होते हैं जिन्हें जानना और समय रहते उपाय करना बेहद जरूरी है।
फ्रिज फटने की सबसे बड़ी वजह होती है कंप्रेसर का ओवरहीट होना। लगातार चलने से कंप्रेसर बहुत गर्म हो सकता है और अगर कूलिंग ठीक से न हो तो यह ब्लास्ट का कारण बन सकता है। दूसरा बड़ा कारण है रेफ्रिजरेंट गैस (जैसे R-600a) का लीक होना। यह गैस अत्यधिक ज्वलनशील होती है, और अगर पास में कोई चिंगारी या आग हो तो विस्फोट हो सकता है।
इसके अलावा इलेक्ट्रिक वायरिंग में खराबी, पुराने प्लग या तारों से चिंगारी निकलने का खतरा रहता है। अगर फ्रिज दीवार से बहुत चिपकाकर रखा जाए या उसमें जरूरत से ज्यादा सामान भर दिया जाए, तो एयर फ्लो बाधित होता है और यह भी मशीन पर प्रेशर बढ़ाकर हादसे की वजह बन सकता है।
ऐसे ब्लास्ट भारत ही नहीं, दुनिया के अन्य हिस्सों में भी हो चुके हैं। कई बार इन हादसों में लोगों को गंभीर चोटें आई हैं और घर में आग भी लग गई है।
इससे बचाव के लिए ये सावधानियां बरतें:
-
हमेशा ISI मार्क वाला फ्रिज ही खरीदें।
-
सही वोल्टेज स्टेबलाइजर का प्रयोग करें।
-
समय-समय पर सर्विस कराएं।
-
फ्रिज को दीवार से थोड़ा दूर रखें।
-
अगर जलने की गंध आए या गैस लीक लगे तो तुरंत प्लग निकालें।
-
लोकल इलेक्ट्रिशियन से मरम्मत न कराएं, कंपनी की अधिकृत सर्विस लें।
फ्रिज का सही रखरखाव न सिर्फ इसकी उम्र बढ़ाता है, बल्कि आपके घर को भी एक संभावित खतरे से बचाता है।