विजय पटेल
रायबरेली, 28 दिसंबर 2025:
जिले में एक प्रेम प्रसंग अचानक सुर्खियों में आ गया। यहां एक मुस्लिम युवती ने हिन्दू युवक के साथ मंदिर में शादी कर सात फेरे लिए। अमेठी जिले की रहने वाली रेशमा बानो ने रायबरेली के अभिषेक सोनकर के साथ धर्म की दीवारें तोड़ते हुए जीवनभर साथ निभाने का फैसला किया।
दोनों पिछले तीन वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे और आपसी सहमति से विवाह का निर्णय लिया। प्रेमी युगल ने रायबरेली के जेल रोड स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव को साक्षी मानकर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की और सात फेरे लिए। Ayodhya News
अभिषेक सोनकर रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र के बैरहना मोहल्ले का रहने वाला है, जबकि रेशमा बानो अमेठी जिले के जायस की निवासी है। बताया गया है कि मंदिर में विवाह से पहले दोनों कोर्ट मैरिज भी कर चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने धार्मिक रीति से शादी की।
रेशमा बानो ने कहा कि वह बालिग है और उसने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के यह शादी की है। वहीं अभिषेक का कहना है कि दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं और अब साथ जीवन बिताने का फैसला लिया है। साड़ी पहने माथे में सिंदूर लगाए रेशमा व अभिषेक की शादी में हालांकि परिजनों की भीड़ नहीं दिखी।






