
आदित्य मिश्र
अमेठी, 20 जून 2025:
यूपी के अमेठी जिले में राजस्व विभाग की टीमों पर हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को गौरीगंज के माधोपुर में एसडीएम की मौजूदगी में हुई मारपीट की घटना के ठीक अगले दिन गुरुवार को एक और हमला सामने आया है। इस बार मामला जामो थाना क्षेत्र के पूरे गौरा गांव का है, जहां भूमि पैमाइश करने पहुंचे राजस्व निरीक्षक और लेखपाल से ग्रामीणों ने हाथापाई और मारपीट की।
जानकारी के अनुसार, राजस्व निरीक्षक राम प्रताप सिंह और लेखपाल नीतीश कुमार सिंह जब दोपहर में भूमि पैमाइश के लिए गांव पहुंचे, तो वहां अशोक कुमार, शिवकुमार और उनके परिवार की महिलाओं ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही जामो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवकुमार और अशोक कुमार को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एक अन्य आरोपी लकी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने राजस्व विभाग की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई की जाएगी।