नाखून खींचे करंट लगाया फिर मारा… पढ़ें रामगोपाल की PM रिपोर्ट

mahi rajput
mahi rajput

बहाराइच,16 अक्टूबर 2024

बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा को दर्दनाक मौत दी गई थी. गोली मारने से पहले उसे नर्क की यातना से गुजरना पड़ा था. आरोपियों ने प्लास से उसकी उंगलियों के नाखून खींच लिए थे. यही नहीं, उसे कई बार बिजली के झटके भी दिए. इसकी वजह से उसे ब्रेन हेमरेज हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बावजूद इसके, आरोपियों का मन नहीं भरा तो उसे 35 गोलियां मारीं. यह खुलासा शव के पोस्टमार्टम में हुआ है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.

बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान आरोपियों ने राम गोपाल को अगवा कर उसकी हत्या को अंजाम दिया था. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. इसमें पता चला है कि राम गोपाल को आरोपियों ने उसे गोली मारने से पहले इतना टॉर्चर किया कि उसकी मौत हो गई. इस रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने उसकी मौत के बाद उसे गोली मारी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में राम गोपाल की मौत की वजह बिजली के करंट और ब्रेन हेमरेज होना बताया गया है.

करंट और नाखून खींचने की वजह से हुआ ब्रेनहेमरेज

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राम गोपाल की शरीर पर गोलियों के 35 छर्रे लगने के भी निशान मिले हैं. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्या से पहले राम गोपाल को बुरी तरह से तड़पाया गया था. उसे करंट देने और प्लास से नाखून खींचने के अलावा धारदार हथियार से उसके शरीर पर वार किए गए थे. राम गोपाल के सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर कई जगह धारदार हथियार से वार करने के गहरे निशान मिले हैं.इसी प्रकार उसकी आंखों के पास किसी नुकीली चीज से वार किया गया है.

मूर्ति विसर्जन के दौरान की घटना

फोरेंसिक डॉक्टरों के मुताबिक करंट लगने और घावों से ज्यादा खून बहने की वजह से राम गोपाल को ब्रेन हेमरेज हो गया और इसकी वजह से ही मौत हुई. बहराइच पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान राम गोपाल ने एक इमारत पर चढ़ कर हरे झंडे को उतार कर फेंक दिया था और उसके स्थान पर भगवा झंडा लहरा दिया था. इसके बाद आरोपियों ने उसे भीड़ के बीच से अगवा कर इस वारदात को अंजाम दिया है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *