
लखनऊ, 27 जुलाई 2025:
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 रविवार को पूरे उत्तर प्रदेश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जा रही है। राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर, अमेठी, सुल्तानपुर सहित सभी 75 जिलों में 2,382 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस परीक्षा में 10,76,004 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 46,032 परीक्षार्थी केवल प्रयागराज जिले के केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं।
यह पहली बार यूपीपीएससी की किसी परीक्षा में हर केंद्र पर दो मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इनमें एक सेक्टर और दूसरे स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। एक पाली में हो रही परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुबह सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कोषागार से गोपनीय प्रश्नपत्रों से भरे ट्रंक प्राप्त कर उन्हें लाइव सीसीटीवी निगरानी के बीच संबंधित स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सौंपा। प्रश्नपत्रों का वितरण और शेष प्रश्नपत्रों की सीलिंग भी मजिस्ट्रेट की देखरेख में की गई। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले अभ्यर्थियों की गहन जांच की गई।

परीक्षा समाप्त होने के बाद बचे हुए गोपनीय बंडलों को आयोग द्वारा बनाए गए काउंटर पर जमा कराने तक की जिम्मेदारी भी सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गई है। प्रयागराज में 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 411 रिक्त पदों के लिए आयोजित इस प्रारंभिक परीक्षा को यूपीपीएससी ने पूरी पारदर्शिता और कड़े प्रबंधों के साथ कराने का दावा किया है। इसे आयोग की अब तक की सबसे सुरक्षित और व्यवस्थित परीक्षा प्रक्रिया के रूप में देखा जा रहा है।






