मयंक चावला
आगरा, 29 जनवरी 2025:
यूपी के आगरा के थाना बाह क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई, जहां पल्सर सवार तीन बदमाशों ने मां-बेटे को निशाना बनाते हुए सोने की चेन और झुमके लूट लिए। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों की सतर्कता से एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
घटना बाह क्षेत्र के छधामी मठ गोपाल ईंट भट्टे के पास हुई। चौरंगहर गांव के निवासी बदन सिंह अपनी मां के साथ बैंक से लौट रहे थे। उन्होंने बाह की केनरा बैंक शाखा से अपने गिरवी रखे जेवर छुड़ाने के लिए ₹65,000 का कर्ज चुकाया था। बैंक से निकलने के बाद उन्होंने अपने जेवरात इको गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखे और घर की ओर रवाना हो गए।
जैसे ही उनकी गाड़ी ईंट भट्टे के पास पहुंची, काले रंग की पल्सर पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली। लुटेरों ने गाड़ी चला रहे युवक के साथ मारपीट कर डैशबोर्ड में रखे सोने के गहने लूट लिए। मां-बेटे की चीख-पुकार सुनकर आसपास के राहगीर इकट्ठा हो गए और भाग रहे बदमाशों में से एक को मौके पर ही दबोच लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़े गए बदमाश को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य फरार लुटेरों की तलाश में जुट गई है। इस साहसिक कदम के लिए स्थानीय लोगों की सराहना की जा रही है, जिन्होंने सतर्कता दिखाते हुए एक बदमाश को भागने से रोका। पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए सघन जांच कर रही है।