
गाजियाबाद, 25 जुलाई 2025
उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार शाम को एक लूटपाट की घटना ने सभी को हैरान कर दिया। यहां पर गुरुवार (24 जुलाई) को बाइक सवार लोगों ने फूड डिलीवरी एजेंट के वेश में आकर एक सोने की दुकान से लाखों रुपये के सोने के गहने लूट लिए।
बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई साथ ही दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में ये सारी वारदात कैद हो गई। घटना में दुकान के मालिक 45 वर्षीय जौहरी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग डिलीवरी बॉय बनकर आए और सोना लूट लिया। उन्होंने बताया कि उनमें से एक ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी की जैकेट पहनी हुई थी, जबकि दूसरे ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी का ट्रैक सूट पहना हुआ था।
#WATCH | Uttar Pradesh | Thieves disguised as delivery boys execute a robbery at a jewellery store in Ghaziabad. CCTV visuals of the crime. (24.07)
Visuals Source: Police pic.twitter.com/nPTgnWyIYV
— ANI (@ANI) July 25, 2025
मामले में पुलिस के मुताबिक, दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मालिक कृष्ण कुमार वर्मा अपने सहायक शुभम कुमार (18) को दुकान का सारा काम सौंपकर चले गए। वर्मा ने बताया, “बाइक सवार दो लोग आए और दुकान का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कुमार ने तुरंत दरवाजा नहीं खोला।” वर्मा ने आरोप लगाया, “उन्होंने उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाया और 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20,000 रुपये नकद लूट लिए।” चोरी हुए सोने की कीमत करीब 35-38 लाख रुपये आंकी गई है।
इस घटना में मामला दर्ज करने वाली पुलिस ने बताया कि उन्होंने आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की और वर्मा को दुकान से बाहर निकलते नहीं देखा। पुलिस ने खुलासा किया कि वे फिलहाल वर्मा से पूछताछ कर रहे हैं और उसका पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।






