बाराबंकी, 28 दिसंबर 2025:
रोटरी क्लब बाराबंकी की ओर से रविवार को बड़ागांव में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से दोपहर तक चले शिविर में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। कैंप में 265 लोगों की जांच करने के बाद परामर्श संग दवाएं भी दी गईं।
क्लब के मीडिया कोऑर्डिनेटर रोटेरियन गिरीश अरोड़ा ने बताया कि इस शिविर का आयोजन समाजसेवा के उद्देश्य से किया गया था। शिविर का प्रायोजन रोटेरियन फ़ैसल क़िदवाई और हिना क़िदवाई ने किया। यहां दंत रोग, सामान्य चिकित्सा समेत कई बीमारियों की जांच की गई। डॉक्टरों ने मरीजों को परामर्श दिया और जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गईं। बीपी और शुगर की जांच डॉ. रुचि टंडन ने की। इस दौरान 265 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर पिछले कई वर्षों से स्व. एन. आर. किदवई और स्व. महनाज़ किदवई की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, ताकि गांवों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब बाराबंकी के पूर्व जिला गवर्नर के के श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में डीजीआरएच डॉ. सुधीर वर्मा, क्लब अध्यक्ष डॉ. राजेश मोहन और सचिव डॉ. विमल बैसवार, कोषाध्यक्ष संजय निगम समेत डॉ. प्रवीण, डॉ. एन के गुप्ता, महबूब किदवई, अरविन्द वर्मा, जागेश अग्रवाल, संगीता गुप्ता, डॉ. विकास टंडन, डॉ. वीरेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. पी के वर्मा, जय कुमार जैन, मनोज जैन, मनोज टंडन, डॉ. जीशान, डॉ. राहुल कुमार, सरदार रविंदर सिंह, अंजलि जैन, कल्पना जैन, सुमना किदवई, स्वाति रस्तोगी, स्वाति शर्मा व अन्य क्लब सदस्य और चिकित्सक मौजूद रहे।






