
कोटा,15 नवंबर 2024
कोटा में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने त्योहारों के दौरान टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया। इनसे 1628 ई-टिकट बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 14 लाख रुपये थी। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के मंदसौर के निवासी हैं और फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर टिकट बना रहे थे।
आरपीएफ ने त्योहारों के दौरान टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दलालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। सवाई माधोपुर में लालचंद नामक दलाल को गिरफ्तार किया गया, जिसके पास 343 ई-टिकट थे। इसके बाद अंता में हिमांशु नामक आरोपी को पकड़ा गया, जिसके पास 526 ई-टिकट थे। आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत एजेंटों से ही टिकट खरीदें और दलालों से सावधान रहें।






