लखनऊ, 7 सितंबर 2025:
लखनऊ जंक्शन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की महिला कांस्टेबलों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रसव पीड़ा से कराह रही एक गर्भवती महिला का सफल प्रसव कराया।
कानपुर से ट्रेन द्वारा लखनऊ जंक्शन पहुंची एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर तैनात RPF कांस्टेबल पूनम यादव ने कानपुर नगर के थाना शुक्लागंज की मिश्रा कॉलोनी की रहने वाली अंजलि नामक इस महिला को दर्द से कराहते हुए देखा। अंजलि के पति सचिन गुप्ता अपनी पत्नी की बिगड़ती हालत देखकर परेशान हो रहे थे।
कांस्टेबल पूनम यादव ने तुरंत मामले की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अमित राय को दी। सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात अन्य महिला कांस्टेबलों को मौके पर भेजा गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए RPF कांस्टेबलों ने बिना देरी किए चादर और साड़ी का घेरा बनाकर महिला का प्रसव कराया।
इस दौरान महिला ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। सफल प्रसव के बाद एम्बुलेंस को बुलाया गया और मां व नवजात शिशु को कांस्टेबल पूनम यादव और वंदना चौधरी की देखरेख में वीरांगना झलकारी बाई अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों का प्राथमिक उपचार चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। RPF महिला कांस्टेबलों के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है।