Uttar Pradesh

RSS के कार्यकर्ता विकास वर्ग का समापन, शिक्षार्थियों ने किया शारीरिक अभ्यासों का प्रदर्शन

कानपुर, 11 जून 2025:

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के कार्यकर्ता विकास वर्ग प्रथम (सामान्य) का समापन समारोह कानपुर के दीनदयाल उपाध्याय सनातन धर्म विद्यालय में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय तथा मुख्य वक्ता प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नंद कुमार उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त कानपुर विभाग संघचालक डॉ. श्याम बाबू और वर्ग के सर्वाधिकारी भुवनेश्वर वर्मा सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे. नंद कुमार ने कहा कि संघ की स्थापना समाज के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत करने के उद्देश्य से हुई थी। उन्होंने कहा कि हर दिन शाखा में राष्ट्र का चिंतन होता है। हम पिछले 100 वर्षों से एक ही कार्य में लगे हैं और आज विश्व को दिशा देने की स्थिति में हैं।

उन्होंने आगे कहा कि डॉ. हेडगेवार ने कहा था कि भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा। यही भावना हजारों स्वयंसेवकों को प्रेरित करती है। नागपुर में आयोजित कार्यकर्ता विकास वर्ग द्वितीय के समापन समारोह का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस बार उसमें एक प्रमुख विपक्षी पार्टी के प्रतिनिधि के साथ-साथ कई देशों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जो संघ की सामाजिक शक्ति का प्रमाण है। पंच परिवर्तन के लक्ष्य की चर्चा करते हुए नंद कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर का उदाहरण दिया और कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ-साथ अमेरिका और चीन को भी सशक्त उत्तर दिया है।

मुख्य अतिथि पद्मश्री उमा शंकर पाण्डेय ने पर्यावरण और जल संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि जल है, तो कल है। हमारे पास केवल 1 प्रतिशत मीठा जल उपलब्ध है, लेकिन हम इसके संरक्षण में लापरवाही बरतते हैं। उन्होंने सुदर्शन जी और नानाजी देशमुख से प्रेरणा लेकर जल पर कार्य करने का संकल्प लिया था। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस कथन की भी याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि तीसरा विश्व युद्ध जल के लिए हो सकता है।

समारोह के दौरान वर्ग में 20 दिन तक प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षार्थियों द्वारा शारीरिक अभ्यासों का सार्वजनिक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय सह गौसेवा प्रमुख नवल, क्षेत्र प्रचारक अनिल, क्षेत्र कार्यवाह वीरेंद्र जायसवाल, प्रांत प्रचारक श्रीराम, प्रांत संघचालक भवानी तिवारी, प्रांत सेवा प्रमुख अमीर यादव समेत अन्य क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button