Bihar

सांसद प्रदीप सिंह के बयान के बाद अररिया में मचा बवाल, नहीं थम रहे आगजनी-प्रदर्शन के मामले

अररिया, 25 अक्टूबर, 2024

अररिया के सांसद प्रदीप सिंह के बयान के बाद जिले में जगह जगह प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। लगातार लोग सड़क पर उतरकर आगजनी-प्रदर्शन और तोड़फोड़ कर रहे हैं। अररिया जिला प्रशासन शांति सद्भाव बनाये रखने के लिए सभी समुदाय के लोगों के साथ सद्भावना मार्च भी निकाला मगर लगातार सोशल मीडिया में माध्यम से अफवाह फैलाई जा रही हैं।

वही, जिला प्रशासन अब उन्माद फैलाने वालों को चिंहित कर रहा है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने साफ तौर पर दोनों समुदाय को कह दिया है कि सोशल मीडिया पर उन्मादी पोस्ट को हटा लें, वर्ना कानूनी कार्रवाई होगी।

बिहार के पूर्व मंत्री स्व.तस्लीमुद्दीन के गृह प्रखंड जोकीहाट में भी 2 जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ। लोगों ने सांसद प्रदीप सिंह से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा हैं। वहीं, उनके पुत्र पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम ने बयान को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जो देश के भाईचारे को तोड़ने वाला बयान देता है उसे सरकार सुरक्षा मुहैया करा देती है। उन्होंने प्रशासन से प्रदीप सिंह पर कार्रवाई करने की मांग की हैं।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया सांसद प्रदीप सिंह का बयान आया था कि अररिया में रहना है तो हिन्दू बनकर रहना होगा। जिसके बाद से यह बवाल मचा हुआ है। वहीं सांसद प्रदीप सिंह का कहना है कि अब उन्हें दुबई,सऊदी अरब से जान से मारने की धमकी मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि अररिया के लोग शांति पसंद इंसान है, उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर राजद-कॉंग्रेस-एआईएमआईएम के लोग पेश कर रहे है और लोगों को भड़का रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button