
लखनऊ, 4 सितंबर 2025:
यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ बुधवार रात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ स्थित मंत्री के आवास को घेरकर जमकर नारेबाजी की और उनका पुतला फूंका।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बाराबंकी स्थित श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी (SRMU) में हुए पुलिस लाठीचार्ज में घायल छात्रों के खिलाफ मंत्री राजभर ने संवेदनहीन टिप्पणी की थी। इसी से आक्रोशित होकर कार्यकर्ता रात में हजरतगंज स्थित मंत्री आवास पर एकत्र हुए। प्रदर्शन के दौरान कई छात्र गेट फांदकर आवास परिसर में घुस गए और भीतर से विरोध में नारे लगाए। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो झड़प और धक्का-मुक्की हो गई। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया।

ABVP के राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ल ने मंत्री की टिप्पणी को असंवेदनशील बताते हुए तत्काल माफी और इस्तीफे की मांग की। अवध के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेयी ने कहा कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध दर्ज कराया है। हंगामे के दौरान कई बार पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। ईंट-पत्थर, जूते-चप्पल फेंके गए और पुलिसकर्मियों की नेमप्लेट तक नोच दी गई। हालांकि देर रात पुलिस ने हालात काबू में किए।
गौरतलब है कि मंत्री राजभर ने एक टीवी चैनल पर बयान देते हुए कार्यकर्ताओं को “गुंडा” कहा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी आलोचना हो रही है। वहीं, सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों ने आवास पर पथराव किया और अभद्रता भी की। उन्होंने कहा कि पार्टी विद्यार्थियों के हितों के साथ खड़ी है लेकिन अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।






