लखनऊ, 31 अक्टूबर 2025:
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जीपीओ से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक इस दौड़ में स्कूली बच्चों, पुलिसकर्मियों, युवाओं, एनसीसी कैडेट्स और विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
सीएम योगी ने कार्यक्रम के दौरान पटेल स्मारिका 2025 पुस्तक का विमोचन भी किया। जोश से भरे धावकों के बीच उन्होंने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस भारत की कल्पना की थी, वह जाति, धर्म और भाषा के भेदभाव से ऊपर एक अखंड, शक्तिशाली और आत्मनिर्भर राष्ट्र था। आज हमें उस संकल्प को दोहराना है।” उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के मानचित्र को एक सूत्र में पिरोने वाले लौहपुरुष सरदार पटेल ने अपने अदम्य साहस, राजनीतिक दूरदर्शिता और दृढ़ इच्छाशक्ति से 562 रियासतों को एकजुट कर एक भारत की नींव रखी थी। “आज जब हम ‘विकसित भारत’ की दिशा में अग्रसर हैं, तो पटेल जी के मार्गदर्शन और उनके ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के मंत्र को आत्मसात करना अनिवार्य है,” सीएम ने कहा।

निजाम और नवाब भारत के अंदर इस्लामिक राज्य स्थापित करना चाहते थे। उस समय सरदार पटेल ने कहा था कि हमारे पास समझाने के और भी रास्ते हैं। इसके बाद नवाब और निजाम भाग खड़े हुए। 563 राज्यों (रियासतों) को खंड भारत का हिस्सा बनाया। सिर्फ एक राज्य जम्मू कश्मीर पंडित नेहरू के पास था, जिसको उन्होंने विवादित करने का काम किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में एकता, समरसता और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाएं। उन्होंने कहा, “आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक मंच पर नई पहचान बना रहा है। यह पटेल जी के सपनों का सशक्त भारत है, जहां हर नागरिक राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखता है।
योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ ताकतें देश को बांटने की साजिशें रच रही हैं, ठीक वैसे ही जैसे अंग्रेजों ने ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाई थी। उन्होंने कहा कि, “सरदार पटेल ने उस विभाजनकारी सोच को खत्म किया था, आज फिर हमें एकजुट होकर ऐसी ताकतों को जवाब देना होगा।”

कार्यक्रम के मंच पर उस समय लोग मुस्करा पड़े जब
उन्होंने लेट आने पर मंत्री सुरेश खन्ना की चुटकी ली। मुस्कुराते हुए इशारों में पूछा- क्यों देर हो गई
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। दौड़ के समापन पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई और सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।






