National

मालेगांव ब्लास्ट केस से बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा का कांग्रेस पर हमला, बोलीं- हिंदू आतंकवाद के जन्मदाता का मुंह काला हुआ

नई दिल्ली, 2 अगस्त 2025:
2008 मालेगांव बम धमाके के सभी आरोपियों के बरी होने के बाद बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने फैसले को हिंदुत्व और सनातन की जीत बताया और कहा कि ‘हिंदू आतंकवाद’ और ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्द गढ़ने वाले अब बेनकाब हो गए हैं।

एनआईए स्पेशल कोर्ट ने 17 साल पुराने इस मामले में गुरुवार को सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया था, जिनमें साध्वी प्रज्ञा भी शामिल थीं। फैसले के बाद शनिवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कांग्रेस को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा, “भगवा आतंकवाद और हिन्दू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस सहित सभी विधर्मियों का मुंह काला हो गया।” उन्होंने इसे ‘सनातन धर्म’ की जीत और ‘राष्ट्रभक्तों’ की प्रतिष्ठा की बहाली करार दिया।

2008 में मालेगांव में मस्जिद के पास खड़ी मोटरसाइकिल में हुए बम धमाके में छह लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जांच में पता चला था कि मोटरसाइकिल साध्वी प्रज्ञा के नाम पर थी। उन्हें उसी साल अक्टूबर में गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कोर्ट में भावुक होकर बताया कि उन्हें 13 दिन तक प्रताड़ित किया गया और जबरन आरोपी बनाया गया।

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि उन्हें एक संन्यासी जीवन से खींचकर आतंकवाद के कटघरे में खड़ा किया गया और 17 साल तक उन्हें बदनाम किया गया। उन्होंने न्याय मिलने पर संतोष जताया और देशवासियों को ‘जय हिंदू राष्ट्र’ और ‘जय श्रीराम’ का संदेश दिया।

कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और किसी धर्म विशेष को आतंकवाद से जोड़ना अनुचित है। इस फैसले के बाद एक बार फिर ‘भगवा आतंकवाद’ की बहस पर विराम लगता दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button