सहारनपुर, 26 अप्रैल 2025:
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद क्षेत्र में हाईवे किनारे स्थित निहाल खेड़ी गांव में शनिवार सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे के वक्त फैक्ट्री में 9-10 लोग मौजूद थे। कई लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह 7 बजे अचानक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके बाद एक के बाद एक कई धमाके हुए। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग कुछ ही सेकेंड में ढह गई और अंदर काम कर रहे लोग मलबे में दब गए। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। अंदर मौजूद लोगों के कटे अंग दूर तक बिखर गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि, मृतकों और घायलों की सटीक संख्या को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। हालात को संभालने के लिए कई थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया है।