लखनऊ, 25 अगस्त 2025 :
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला को सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में हिस्सा लिया। इस खास मौके पर सीएम ने उनकी उपलब्धियों की सराहना की और उनके माता-पिता को सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि ये पिता के संस्कारों की देन है कि बेटा आसमान छूकर लौटा है। सीएम ने शुभांशु के नाम पर स्पेस टेक्नालॉजी की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दिए जाने का एलान किया।
जीवन भर पूरा लखनऊ नहीं घूम पाए और शुभांशु ने पृथ्वी के 320 चक्कर लगा दिए
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अनूठे ढंग से उनकी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि अंतरिक्ष यात्रा के दौरान 18 दिनों में शुभांशु ने 320 बार पूरी पृथ्वी की परिक्रमा की है। ऐसे बहुत सारे लोग लखनऊ में रहते हैं जो कि अपने पूरे जीवन में पूरा लखनऊ भी नहीं घूम पाते हैं। शुभांशु ने पूरी पृथ्वी की परिक्रमा की। यह अद्भुत है। शुभांशु भारत के अंतरिक्ष स्वप्न और युवा पीढ़ी की प्रेरणा हैं।
स्पेस टेक्नालॉजी में भारत 11 साल में आगे बढा
उत्तर प्रदेश के पहले स्पेस यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के नाम पर हम लोग एक स्कॉलरशिप जारी करेंगे। यह उन छात्रों के लिए होगी जो स्पेस टेक्नोलॉजी में अपना उच्च अध्ययन अर्जित करना चाहते हैं। आज उत्तर प्रदेश में एक दर्जन से अधिक ऐसे टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस हैं, जहां स्पेस टेक्नोलॉजी को लेकर डिग्री कोर्सेज प्रारंभ किए हैं। स्पेस टेक्नोलॉजी कैसे विकास के नए द्वार खोल सकती है। कैसे उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है। कैसे हम ईज ऑफ लिविंग लक्ष्य और क्वॉलिटी ऑफ लाइफ के विजन को प्राप्त कर सकते हैं। कैसे आपदाओं को नियंत्रित करने में हमें सफलता प्राप्त हो सकती है और आने वाली चुनौतियों का सामना हम आसानी से कर सकते हैं।उस दिशा में भारत पिछले 11 वर्षों में तेजी के साथ आगे बढ़ा है।
यूपी के युवाओं के लिए नए अवसर खुले
सीएम ने कहा कि यह फील्ड अभी तक हम लोगों के लिए अछूता था। जलवायु परिवर्तन से पूरी दुनिया जूझ रही है। कहीं बारिश तो कहीं सूखा है। फसलचक्र पर असर पड़ रहा है। आकाशीय बिजली से भी जनहानि होती है। इस दिशा में हम बेहतरीन प्रबंधन कर सकते हैं। यह अवसर ग्रुप कैप्टन शुभांशु के रूप में हमारे पास है। नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम हमारे देश के युवाओं के लिए साइंस और टेक्नालॉजी में नये अवसर खोलेगा। मुख्यमंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चेयरमैन वी नारायणन का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि शुभांशु यूपी के पहले नागरिक हैं जिन्होंने अंतरिक्ष तक की यात्रा तय की जो कि हमारे देश के लिए गर्व की बात है। शुभांशु के पिता यूपी सरकार के कर्मचारी रहे हैं। उनके संस्कारों के कारण ही शुभांशु ने यह उपलब्धि हासिल की है।