लखनऊ, 5 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘उड़ान–2025’ का मंगलवार को भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में हुए इस समारोह में छात्रों ने देशभक्ति, सांस्कृतिक विविधता और कला की शानदार झलक पेश की। कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा, अनुशासन और टीम भावना का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।
वार्षिकोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह और मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद उपस्थित रहे। इसके साथ ही अनेक मंत्री, उत्तर प्रदेश विधान सभा एवं विधान परिषद् के सदस्य, जनपद सीतापुर और लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारी, विश्वविद्यालयों के कुलपति, विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्राचार्य तथा शिक्षकगण भी शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई, जिसके बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कश्मीरी डांस, फ्लेमिंगो डांस और महाराणा प्रताप पर आधारित नृत्य ने मंच पर देशभक्ति और सांस्कृतिक विविधता की अनूठी छटा बिखेरी। हर प्रस्तुति पर तालियों की गूंज से पूरा सभागार गूंज उठा।

विद्यालय के चेयरमैन एवं सदस्य विधान परिषद् पवन सिंह चौहान ने स्वयं सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सर्वांगीण प्रगति ही विद्यालय का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने विद्यालय के गौरवपूर्ण दस वर्षों की पूर्णता पर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि इस अवसर पर विद्यार्थियों की रचनात्मकता और अनुशासन देखकर गर्व महसूस हो रहा है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।






