सुकमा, 12 जून 2025
माओवादियों पर जारी ऑपरेशन पर एक बार फिर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपुंजे के शहीद होने पर जवाबी कार्यवाही करते हुए सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान दो माओवादियों को मार गिराया, जिसमें पेडारस का एक स्थानीय संगठन दस्ता (एलओएस) कमांडर भी शामिल है।
बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, एलओएस कमांडर की पहचान बामन के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। सुकुमा जिले के कुकनार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पुसगुन्ना इलाके में गोलीबारी हुई। बयान के अनुसार, घटनास्थल से बरामद दूसरा शव एक महिला कैडर का है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है।
सुरक्षा बलों ने एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल के साथ-साथ अन्य हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। बयान में कहा गया है कि क्षेत्र में प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के नक्सली कैडरों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कुकनार पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों और सुकमा डीआरजी की संयुक्त टीम द्वारा तलाशी अभियान शुरू किया गया।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अभियान की सफलता पर सुरक्षा बलों की सराहना की। वहीं इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षाबल लगातार आस-पास के घने जंगलों में सघन तलाशी अभियान चला रहें हैं।