
बीजापुर, 7 मई 2025
बीजापुर में बड़ी नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर पर बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर जारी एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर हो गए है।
जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़-तेलंगाना के बॉर्डर पर बीजापुर जिले की कर्रेगुट्टा के पहाड़ों सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों को बीते कई दिनों से घेरकर रखा हुआ है. इस दौरान 7 मई तड़के नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर हो गए है. इस ऑपरेशन में अबतक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके है।
इस एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने सैकड़ों नक्सली ठिकाने और बंकर नष्ट किए हैं. अनुमान है कि अभियान के दौरान कई वरिष्ठ स्तर के नक्सली कैडर या तो मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आपको बता दे कि पूरे प्रदेश में फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत अभी तक चार महीने में कुल 129 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। सरकार के मंशा के अनुसार और जनता की इच्छा के अनुसार पुलिस मुख्यालय के मार्गदर्शन में बस्तर रेंज में तैनात अन्य समस्त सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा मजबूत मनोबल एवं स्पष्ट लक्ष्य के साथ बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा व विकास हेतु समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।