
हरेंद्र दुबे
गोरखपुर, 27 जुलाई 2025:
यूपी के गोरखपुर जनपद स्थित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) में लंबे अरसे से छात्र संघ चुनाव पर लगे बैन को हटाने की मांग को लेकर छात्र नेता समागम समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में 70 के दशक के वरिष्ठ छात्र नेताओं ने कहा सरकार पहल करे प्रतिबंध हटाये ताकि सदन में पढ़े लिखे स्वच्छ छवि के प्रतिनिधि पहुंच सकें।
समागम का आयोजन सिविल लाइन क्षेत्र स्थित नेपाल क्लब में किया गया। दीन दयाल उपाध्याय विश्व विद्यालय के छात्रसंघ चुनाव के बहाली के लिए आयोजित इस छात्रसंघ समागम में मंच पर एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक बीजेपी शीतल पाण्डेय ,राम सिंह पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ डीडीयू ,डॉ महेंद्र राय पूर्व उपाध्यक्ष ,चेतना पाण्डेय पूर्व उपाध्याक्ष ,दिनेश चंद त्रिपाठी पूर्व अध्यक्ष डीडीयूजीयू छात्र संघ सहित कई नेता मौजूद रहे। इन नेताओं ने छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए सरकार को आगे आने की अपील की। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र संघ चुनाव होने से प्रदेश व देश की सदन मे पढे लिखें नेता पहुच सकेंगे। छात्र नेता योगेश सिंह ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को बहाल करने की मुहिम यह चली है आज सफल दिख रही है। सरकार के सामने हमारे पुराने नेता मुद्दे रखेंगे सफलता जरूर मिलेगी।