
अयोध्या, 3 जून 2025:
यूपी के अयोध्या में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। बीकापुर क्षेत्र के पटेलनगर में रहने वाले 22 वर्षीय दिनेश की धारदार हथियार से हत्या कर शव के छह टुकड़े कर दिए गए। दिनेश बीए अंतिम वर्ष का छात्र था। घटना के वक्त घर के बाहर छप्पर के नीचे सो रहा था।
परिजनों ने सुबह खून से लथपथ शव देखा तो चीख-पुकार मच गई। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
मृतक के भाई ने अपने चाचा समेत चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या की वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी दो की तलाश में छापेमारी की जा रही है। एएसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।