अशरफ अंसारी
इटावा, 29 दिसंबर 2024:
यूपी के इटावा जिले के सैफई क्षेत्र के ग्राम काशीपुर भदेई में एक व्यक्ति अपने घर के बाहर सड़क बनवा रहा था। दूसरे पक्ष ने इसका विरोध कर दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर पत्थर से हमला करने लगे। इस घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। काफी देर तक दोनों पक्षों में झगड़ा होता रहा।
ग्रामीणों ने बनाया मारपीट व फायरिंग का वीडियो
दो पक्षों में झगड़ा और हमले का गांव के कुछ लोगों ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया। घटना के संबंध में एक पक्ष के रामनरेश ने थाने में शिकायत की। बताया है कि शनिवार सुबह घर के पीछे रास्ता बनवाते समय दूसरे पक्ष के हिमांशु, अंकित और अन्य लोगों ने झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच झगड़ा इस कदर बड़ा की एक तरफ से बंदूक निकाली गई और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई।
दोनों पक्ष के चार लोग गिरफ्तार, पूर्व फौजी की रायफल बरामद
घटना के संबंध में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार में झगड़ा हो गया। एक पक्ष की तरफ से राइफल से फायरिंग की गई। इस मामले में दोनों तरफ से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें रिटायर फौजी प्रीतपाल है जिनकी राइफल से फायरिंग की गई। इसके साथ कौशलेंद्र और दूसरे पक्ष से असित और कुलदीप को गिरफ्तार किया गया है। राइफल भी बरामद कर ली गई है।