शामली, 17 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कस्बा कांधला में हार्डवेयर व्यापारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। कैमरों की फुटेज खंगालने व कई जिलों में जांच पड़ताल के बाद योजना बनाने वाला मुख्य आरोपी व्यापारी का पड़ोसी ही निकला। इनके एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक बेटी की शादी का खर्च जुटाने के लिए 50 लाख की रंगदारी मांगने का प्लान बनाया गया था।
पुलिस लाइन सभागार में एसपी रामसेवक गौतम ने प्रेस वार्ता में बताया कि हार्डवेयर व्यापारी आबिद सैफी से गत छह जनवरी की शाम को फोन पर सुरेंद्र काला पानीपत के नाम से 50 लाख रुपये और फारर्च्यूनर की रंगदारी मांगी गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर शुरू हुई जांच में पुलिस ने सुन्ना नहर पटरी पर चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में जुबेर निवासी ईदगाह कालोनी लिसाड़ी रोड मेरठ, जहूर निवासी मोहल्ला मिर्दगान कांधला और यूसुफ निवासी मोहल्ला छोटी नहर बाईपास रोड कांधला है जबकि उनका एक साथी सिकंदर निवासी गांव खानपुर जपती थाना लोनी गाजियाबाद फरार है।
हार्डवेयर व्यापारी को धमकाने वाला पड़ोसी ही निकला
एसपी के मुताबिक पीड़ित व्यापारी के पड़ोसी जहूर की दो पुत्रियों की शादी 19 फरवरी को होनी तय है। शादी में जरूरतों को पूरा करने के लिए जहूर ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रंगदारी मांगने की योजना बनाई थी। मेरठ से रंगदारी की कॉल आने पर पुलिस को जांच में काफी कसरत करनी पड़ी। फोन में यूज किये गए नम्बर की लोकेशन सिम का ब्यौरा और आरोपियों की मूवमेंट जानने के लिए सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज देखे गए व कई जिलों की दौड़ लगाई गई तब इनकी धरपकड़ हो सकी। इनके पास से असलहे व एक कार भी मिली है।