Ho Halla SpecialNationalUttar Pradesh

गोरखपुर आगमन पर बोले शंकराचार्य विधुशेखर भारती — महाकुंभ में भव्य व्यवस्था से विश्व चकित

हरेन्द्र दुबे

गोरखपुर, 13 फरवरी 2025:

स्वागत एवं कार्यक्रम
श्रृंगेरी शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य श्री श्री भारती तीर्थ महासन्निधानम के मंगलमय आशीर्वाद एवं दिव्य आदेश से विजय यात्रा लेकर गोरखपुर पधारे। गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में आयोजित शंकर वचन कार्यक्रम में, जगद्गुरु शंकराचार्य विधुशेखर भारती सन्निधानम ने वेदपाठी छात्रों एवं अध्यापकों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहकर इस दिव्य आयोजन में भाग लिया।

महाकुंभ की भव्य व्यवस्था पर अभिभूत प्रतिक्रिया

शंकराचार्य जी ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में लगने वाली भव्य व्यवस्था से पूरा विश्व चकित हो गया है। उन्होंने कहा कि इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ के करीब होने जा रही है, जो विश्व की कई देशों की जनसंख्या से भी अधिक है। शंकराचार्य जी ने जोर देकर कहा कि महाकुंभ की सुव्यवस्था से न केवल उनका मन आनंदित हुआ है, बल्कि यहाँ उपस्थित प्रत्येक भक्त ने व्यवस्था की अत्यंत प्रशंसा की है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ की इस भव्यता से दुनिया को सीखना चाहिए।

देश और धर्म के प्रति प्रतिबद्धता का संदेश

शंकराचार्य जी ने यह भी कहा कि हमारे लिए धर्म और देश दोनों दो आंखों के समान हैं, जिनके माध्यम से समाज, राष्ट्र और विश्व का कल्याण सुनिश्चित होता है। उन्होंने आग्रह किया कि हमें ऐसे नेता चाहिए जो देश एवं धर्म दोनों की भलाई के लिए निरंतर कार्यरत रहें। इस संदर्भ में, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देश और धर्म के प्रति अथाह श्रद्धा की सराहना की। शंकराचार्य जी ने यह भी चेतावनी दी कि कुछ ऐसे लोग हैं, जिनकी अत्यधिक प्रशंसा के पश्चात अनावश्यक टिप्पणी करने से बचना चाहिए, ताकि धर्म के प्रति सही भावना बनी रहे।
कार्यक्रम के समापन पर, शंकराचार्य जी ने श्रीगोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के वेदपाठी छात्रों एवं अध्यापकों को आद्य शंकराचार्य जी की जीवन कथा, प्रतीक विग्रह एवं वैदिक अंगवस्त्र भेंट किए। साथ ही, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को श्रृंगेरी पीठ से लाई गई स्मृतिका एवं अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button