Uttar Pradesh

प्रतिमा अनावरण करने इटावा पहुंचे शिवपाल, कहा… भाजपा से सतर्क रहे जनता

अशरफ अंसारी

इटावा, 13 सितंबर 2025 :

यूपी के इटावा जिले में प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने लोगों को भाजपा से सचेत रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बीते 14 साल में सरकार ने जनता को मंहगाई के अलावा कुछ नहीं दिया।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा के बसरेहर ब्लॉक के गोरा दयालपुर पहुंचे थे। प्रतिमा अनावरण व स्वागत सत्कार के बाद मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि पिछले 14 सालों में जनता को लूटकर महंगाई लगातार बढ़ाई गई है। जीएसटी के नाम पर लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया है और आम आदमी परेशान है। जनता अब इन बेइमानों को बख्शने वाली नहीं है। चुनाव आते ही सौगातों की घोषणाएं शुरू हो जाती हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही गुजरात की कंपनियां पहुंचकर सब कुछ लूट लेती हैं।

शिवपाल ने कहा कि आज प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, आए दिन रेप और सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह बदहाल हो चुकी हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन को पूरी तरह असफल बताते हुए कहा कि आज भी टंकियों में पानी नहीं है और बनी-बनाई सड़कों को खोद दिया गया है, लेकिन उन्हें बनाने के लिए धन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। हकीकत में प्रदेश का विकास नहीं हो रहा, बल्कि सत्ताधारी लोग अपने घर, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खड़ी करने में लगे हैं। समाजवादी पार्टी ग्राम सभा, प्रधान और बीडीसी चुनाव में भाग नहीं लेगी। जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनावों में पार्टी प्रत्याशी जरूर उतारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button