
अशरफ अंसारी
इटावा, 20 सितंबर 2025 :
यूपी के इटावा जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीडीए की लोकप्रियता से भाजपा घबरा गई है। इसके अलावा उन्होंने जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ने की बात कहते हुए प्रधानी के चुनाव से दूर रहने की बात भी कही।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि पीडीए लगातार लोकप्रिय होता जा रहा है। इसी से घबराकर भाजपा के लोग उल्टे सीधे बयान दे रहे हैं। वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं उनके द्वारा वोट चोरी को लेकर मामला उठाया गया है। इतने बड़े नेता जब वोट चोरी की बात कह रहे हैं तो चुनाव आयोग को उनकी बातों को गंभीरता से लेना चाहिए। मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यालय को अवैध बताए जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय कहीं से अवैध नहीं है। पार्टी कार्यालय की जमीन को खरीदा गया था और उसको सपा फंड से बनवाया गया था।
शिवपाल यादव ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी ग्राम प्रधानी का चुनाव नहीं लड़ेगी। बाकी जिला पंचायत व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव पार्टी लड़ेगी। अबकी बार मजबूती के साथ चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी से काफी परेशान हो चुकी है और 2027 में बदलाव चाहती है इसीलिए पार्टी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी को कहा गया है कि लोगों से मुलाकात करें और पार्टी के प्रति उनको जागरूक करें।