गोरखपुर : 1200 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे, सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद

thehohalla
thehohalla

हरेंद्र दुबे

गोरखपुर, 1 दिसंबर 2024:

यूपी के गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित समारोह में 1200 जोड़े विवाह के पवित्र बंधन में बंधे। उन्हें आशीर्वाद देने के लिए प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे।

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग की तरफ से होने वाला मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम सामाजिक समता का प्रतीक हैं। यह समाज की बड़ी विकृति दहेज प्रथा पर प्रहार भी है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जाति, मत, मजहब, क्षेत्र, भाषा का कोई बंधन नहीं है। हिंदू, मुस्लिम या अन्य मतावलंबी अपनी-अपनी परंपरा के अनुरूप विवाह के पवित्र बंधन में जुड़ रहे हैं। यह कार्यक्रम दहेज, बाल विवाह और अश्पृश्यता के खिलाफ अभियान भी है।

युवक-युवतियों ने समाज में प्रस्तुत किया आदर्श : योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार दहेज के कारण योग्य कन्याएं विवाह बंधन से नहीं जुड़ पाती थीं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम से जुड़ने वाले सभी युवक-युवतियों ने दहेज न ले-दे कर समाज में आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर्ष 2017 से अब तक 3 लाख 84 हजार शादियां करा चुकी है।

‘अच्छी सरकार में होते हैं अच्छे कार्य’

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अच्छी सरकार होती है तो अच्छे कार्य होते हैं। 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अच्छे कार्यों की श्रृंखला खड़ी कर दी। महिलाओं के लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजना चलाई। नारी गरिमा की रक्षा के लिए गांव-गांव, घर-घर व्यक्तिगत शौचालय बनवाए। मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए, मुफ्त राशन और जिनके पास आवास नहीं तेज़ उन्हें आवास दिए। बीमारी के उपचार के लिए पांच लाख रुपये तक के इलाज लिए आयुष्मान कार्ड दिए। जबकि पहले घरों में शौचालय न होने से नारी गरिमा पर आंच आती थी। लकड़ी और कोयले के धुएं से निकलने वाली खतरनाक गैस से महिलाओं की आंख और फेफड़े खराब होते थे। आज हर घर सिलेंडर होने से यह दिक्कत दूर हो ही गई है।
सीएम ने कहा कि सरकार हर तबके को लाभान्वित कर रही है।

सीएम ने 10 जोड़ों को भेंट किया उपहार-शगुन किट

इस समारोह में 1200 जोड़े विवाह के पावन बंधन में बंधे। नवयुगलों में हिंदू, मुस्लिम दोनों शामिल रहे। सभी नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके सुखमय और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने दस नवयुगलों को उपहार-शगुन किट भेंट किया। मंच पर जोड़ों को आशीर्वाद देने के अलावा मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंडप में भी गए। मंडप में मुख्यमंत्री की नजर जब वहां बराती बनकर आए कुछ बच्चों पर पड़ी तो वह मुस्कुरा उठे। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद के साथ चॉकलेट दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *