
अशरफ अंसारी
इटावा, 21 अगस्त 2025 :
यूपी के इटावा जिले में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान यूरिया के लिए लाइन में लगा है और सरकार जिलों का नाम बदलने में लगी है। सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है।
गुरुवार को यहां पक्का तालाब स्थित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने आये सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव मीडिया से भी मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि देश को केवल दो गुजराती और दो पैसे वाले लोग चला रहे हैं। मौजूदा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। गरीब, छात्र और बेरोजगारों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन न तो किसानों को एमएसपी मिला और न ही युवाओं को रोजगार। किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल जनता को गुमराह करने और नाम बदलने की राजनीति करने में लगी है। विकास कार्य ठप पड़े हैं। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि आज तक किसी भी समाजवादी नेता के पास से गोला-बारूद बरामद नहीं हुआ है। शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदलकर परशुरामपुरी करने पर कहा कि भाजपा केवल नाम बदलने में व्यस्त है, जबकि जनता की मूल समस्याएं जस की तस हैं। खाद और डीएपी की कमी ने किसानों को बेहाल कर दिया है। इतिहास में कभी ऐसी स्थिति नहीं रही, पर भाजपा राज में किसान घंटों लंबी लाइनों में खड़े रहने को मजबूर हैं। भाजपा लोकतंत्र का गला घोंट रही है और पूर्ण बहुमत का दुरुपयोग कर रही है।






