
श्रावस्ती, 22 जून 2025:
यूपी के श्रावस्ती जिले में बिना मान्यता और सार्वजनिक भूमि पर बने मदरसों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी कड़ी में रविवार को जमुनहा तहसील के हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बने एक मदरसे को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया गया।
श्रावस्ती जिला प्रशासन दो माह से अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक मदरसों को ध्वस्त किया गया जबकि 130 को सील किया गया है। इसी तरह जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदत्त नगर गिरंट में जांच के दौरान पता चला कि सरकारी अभिलेखों में घूर के रूप में दर्ज जमीन पर मदरसा बनाया गया है। जांच में पुष्टि के बाद रविवार को नायब तहसीलदार विजय गुप्ता के नेतृत्व में राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम पहुंची। यहां जेसीबी से मदरसा जामिया रजविया शमसुल उलूम को ध्वस्त कर दिया गया।
बता दें कि जिले भर में कराई गई जांच में 297 मदरसे संचालित मिले थे। इनमें से 105 मान्यता प्राप्त व 192 मदरसे बिना मान्यता के संचालित होते मिले थे। इन पर कार्रवाई के लिए 26 अप्रैल से अभियान चलाया जा रहा है। करीब दो माह से चल रहे इस अभियान में अब तक जिले में 130 मदरसों को सील किया गया। वहीं सार्वजनिक भूमि पर बने 32 मदरसों को ध्वस्त कराया जा चुका है।






