बुलंदशहर, 30 अगस्त
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले के अहमदगढ़ क्षेत्र में आज सूबह
पोतियों को स्कूल छोड़कर लौट रहे भाजपा नेता रामवीर कश्यप (55) की दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
बाइक पर आए बदमाशों ने उनको 4 गोलियां मारी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से भाग गए।
मृतक पूर्व में प्रधान रहे है और बुलंदशहर से मौजूदा भाजपा सांसद भोला सिंह के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी श्लोक कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
रामवीर कश्यप डोमला ढकनंगला गांव में रहते थे। वह दो पोतियों को बाइक से स्कूल छोड़ने घर से करीब 3 किलोमीटर दूर प्राथमिक विद्यालय ढोगला हसनगढ़ गए। वहां से लौटते समय घर से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले यह वारदात अंजाम दी गई।
पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए टीमें गठित की हैं।