Uttar Pradesh

श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव : सिंधी समाज ने प्रज्वलित की अखंड ज्योति, 40 दिन होगी पूजा-अर्चना

मयंक चावला

आगरा, 16 जुलाई 2025:

यूपी के आगरा में शहीद नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में बुधवार को सिंधी समाज की ओर से भव्य रूप से श्री झूलेलाल चालीसा महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी की ओर से श्री झूलेलाल साईं की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर अखंड ज्योति प्रज्वलित करके की गई।

मंदिर की पुरोहित श्रीमती इंद्रा शर्मा ने बताया कि चालिया पर्व के तहत समाज के लोग चालीस दिनों तक व्रत रखकर प्रतिदिन मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। भक्ति में लीन होकर झूमते-गाते पर्व को उत्साह से मनाते हैं।

इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। साईं की मंगल आरती, पल्लव की अरदास और भव्य झांकी दर्शन ने सभी को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में सिंधी महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत भजन-कीर्तन और धार्मिक गीतों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।

महोत्सव के दौरान पूज्य सिंधी पंचायत शहीद नगर की ओर से समाज के प्रमुख पदाधिकारी चंद्रप्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी और श्याम भोजवानी का सम्मान दुशाला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर हीरा देवनानी, दौलतराम मोडवानी, मोहन लालवानी, सुंदर मोतीयानी, गंगाधर, चांदनी भोजवानी, कोमल नाजकानी, दीपा कालरा, मीना मोडवानी, रेखा मोतवानी, रमेश देवनानी, दिव्या कालरा, रिया तलरेजा सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button