National

एशिया कप टीम से बाहर हुए श्रेयस अय्यर, आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिला मौका

मुंबई, 20 अगस्त 2025

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करते हुए बीसीसीआई ने पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 175 की स्ट्राइक रेट और सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने के बावजूद अय्यर को न तो 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह मिली और न ही रिजर्व खिलाड़ियों में। इस फैसले से क्रिकेट जगत हैरान है।

चौंकाने वाली बात यह है कि इसी साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान रोहित शर्मा की जिद पर टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। पांच मैचों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाकर वे टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उनकी बदौलत भारत ने खिताब भी जीता, लेकिन एशिया कप चयन में उन्हें पूरी तरह इग्नोर कर दिया गया।

मुंबई में भारी बारिश के बीच हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम की घोषणा की। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया। अगरकर ने कहा कि गिल में नेतृत्व की क्षमता है और इंग्लैंड दौरे पर यह साबित हुआ है। सूर्यकुमार यादव ने भी गिल की तारीफ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चयन बैठक में श्रेयस अय्यर का नाम तक चर्चा में नहीं आया।

पूर्व कोच अभिषेक नायर ने अय्यर को टीम से बाहर करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि 20 सदस्यीय टीम में भी उन्हें जगह न मिलना हैरान करने वाला है। वहीं, ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस फैसले को निराशाजनक बताया। बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि अय्यर को वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मौका मिल सकता है, लेकिन फिलहाल टी20 टीम में उनकी वापसी की संभावना बेहद कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button