Lucknow City

संकट मोचन मंदिर से निकली श्रीराम बारात… हिंदू-मुस्लिम व किन्नर समुदाय ने की अगवानी

बारात में हाथी, घोड़ा, पालकी, ऊंट, बाइक और कारों का काफिला शामिल हुआ, बारात में आतिशबाजी ने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया

एमएम खान

मोहनलालगंज (लखनऊ), 29 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ स्थित निगोहां क्षेत्र के संकट मोचन हनुमान मंदिर से शनिवार को भव्य श्रीराम बारात निकाली गई। हाथी, घोड़ा, पालकी, ऊंट, बाइक और कारों के साथ निकली इस बारात में आतिशबाजी ने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया। एसीपी विकास पांडेय ने हनुमान मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम की आरती उतारी और बारात का स्वागत किया।

बरात में हिंदू-मुस्लिम समुदाय के साथ किन्नर समाज के लोग भी शामिल हुए। सभी ने मिलकर श्रीराम बारात की अगवानी कर भाईचारे की मिसाल पेश की। मेला प्रबंधक लक्ष्मीकांत तिवारी और अशोक कुमार तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन के पहले दिन शुक्रवार को दीपोत्सव, धनुष-यज्ञ, सीता स्वयंवर और आतिशबाजी का कार्यक्रम हुआ। शनिवार को भगवान श्रीराम की बारात मंदिर से निकली, जिसका निगोहां कस्बे में जगह-जगह स्वागत किया गया। होटल रामगुलाम, लल्लन शुक्ल, थाना निगोहां और एसएनटी कॉलेज में भी जलपान व स्वागत की व्यवस्था रही।

एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडेय और थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने आरती उतारकर तथा माला पहनाकर राम बारात का सम्मान किया। निगोहां कस्बे में किन्नर समुदाय की प्रियंका सिंह रघुवंशी, मल्लिका, काम्या और रूही ने भी बारात का पूजन कर स्वागत किया। उन्होंने आरती उतारी, फूल-माला पहनाई और बारातियों को जलपान कराकर अपना योगदान दिया। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस बल के साथ डेढ़ प्लाटून पीएसी तैनात की गई, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button