लखनऊ, 27 जून 2025:
अंतरिक्ष की सैर कर रहे यूपी की राजधानी के शुभांशु के पूरे परिवार ने सीएम योगी से उनके आवास पर मुलाकात की। सफलता की खुशियां साझा कर सीएम ने शुभांशु की यात्रा को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत होने की बात कही।
राजधानी में सीएम योगी के आवास पर गुरुवार की रात शुभांशु का परिवार पहुंचा। इसमें शुभांशु की मां आशा शुक्ला, पिता शंभू दयाल शुक्ला, बहन शुचि मिश्रा और भतीजे वैश्विक मिश्रा शामिल थे। परिवार से मुलाकात कर खुश दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह भी दिया। परिवार से वार्तालाप के दौरान सीएम ने कहा कि शुभांशु की सफलता देश के साथ यूपी के लिए भी गर्व की बात है।
मुख्यमंत्री ने शुभांशु की ऐतिहासिक उपलब्धि पर उनके परिवार को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे राज्य का बेटा अंतरिक्ष की ऊंचाइयों को छू रहा है। शुभांशु की यह यात्रा देश के युवाओं को प्रेरणा देने वाली होगी।