Uttar Pradesh

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती : सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, किया नमन

लखनऊ, 6 जुलाई 2025:

भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें नमन किया।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत वैश्विक निवेश का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है। इस औद्योगिक विकास की नींव स्वतंत्र भारत में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी, जिसका व्यापक स्वरूप आज सामने है।

मालूम हो कि इस विशेष अवसर पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा 6 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2027 तक ‘125वीं जयंती स्मृति वर्ष’ के तहत दो वर्षीय आयोजनों की शृंखला की शुरुआत की गई। इन आयोजनों के माध्यम से युवाओं को डॉ. मुखर्जी के आदर्शों, उनके जीवन संघर्ष और भारत की एकता-अखंडता के प्रति उनकी निष्ठा से अवगत कराया जाएगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें चित्र प्रदर्शनी, विचार गोष्ठी और सांस्कृतिक आयोजन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button