
सीतापुर, 12 अक्टूबर 2025:
यूपी के सीतापुर जिले में महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव निवासी मेराज ने पुलिस और प्रशासन से अजीबोगरीब मदद की गुहार लगाई है। उसका आरोप है कि पत्नी रात होते ही नागिन का रूप धारण कर लेती है और उसे डसने की कोशिश करती है। मेराज का दावा है कि वह एक बार उसे वाकई में काट भी चुकी है। उधर पत्नी ने पति पर दहेज के लिए ड्रामा करने का आरोप लगाया है।
मेराज के अनुसार, यह घटना उस समय की है जब वह खेत में पानी लगा रहा था और उसकी पत्नी भी साथ थी। तभी उसने अचानक उसे डस लिया। मेराज का कहना है कि पत्नी के इस रूप बदलने की वजह उसके पिता द्वारा 20 साल पहले मारे गए एक नाग से जुड़ी है। उसने बताया कि पत्नी के अनुसार, उस नाग की मादा नागिन ने जन्म लेकर बदला लेने की कसम खाई थी, और अब वही नागिन उसकी पत्नी के रूप में जन्म लेकर बदला ले रही है।
मेराज ने बताया, “पहले तो मुझे उस पर शक नहीं हुआ, लेकिन समय के साथ उसका बर्ताव अजीब लगने लगा। रिश्तेदारों की सलाह पर मैं उसे लेकर मजार पर गया। वहां दरखास्त लिखते समय जब उसने मेरी उंगली पकड़ी, तो अचानक कहने लगी कि उसके पिता ने नाग को मारा था। तब से वह नागिन के रूप में जन्म लेकर बदला लेने आई है।
पीड़ित मेराज ने अपनी जान को खतरा बताते हुए समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया है। उसने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। इधर पत्नी नसीमन का आरोप है कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। अक्सर झगड़ा करने वाला पति पूरा ड्रामा दहेज के लिए कर रहा है। उसने नकदी और बाइक मांगी है। उसके पिता गरीब हैं मांग पूरी नहीं कर सकते हैं। फिलहाल नसीमन ने भी अपना शिकायती पत्र अफसरों को दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रशासन अंधविश्वास और मानसिक भ्रम का मामला समझने के साथ पत्नी के आरोपों की सच्चाई की जांच में जुटा है।