
सीतापुर, 8 अक्टूबर 2025:
यूपी के सीतापुर जनपद के संदना क्षेत्र में जमीन विवाद एक दर्दनाक वारदात में बदल गया। पट्टी गांव में मंगलवार को तीन भाइयों ने मिलकर अपने ही भाई की बेरहमी से पिटाई की और बेहोश होने पर उसे जबरन जहर पिला दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई।
मृतक की पहचान प्रेमचंद्र के रूप में हुई है, जिनका अपने भाइयों पप्पू, अर्जुन और अरुण से जमीन के बंटवारे को काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार को विवाद के दौरान कहासुनी मारपीट में बदल गई। आरोप है कि तीनों भाइयों ने प्रेमचंद्र पर हमला कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे जहर पिला दिया गया।
परिजन गंभीर हालत में प्रेमचंद्र को सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने से पहले प्रेमचंद्र ने अपने भाइयों और भतीजों पर पिटाई व जहर देने के गंभीर आरोप लगाए।
ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पहले भी जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों में विवाद हुआ था, जो फिलहाल तहसील में विचाराधीन था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी संदना के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के बेटे ने घटना की तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।