
सीतापुर, 18 अक्टूबर 2025:
सीतापुर जिले के सदरपुर थाना क्षेत्र के नीबा डेहरा गांव में देर रात जंगली जानवर के हमले से हड़कंप मच गया। अचानक हुए इस हमले में सात ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई मवेशियों पर भी हमला किया गया। घटना के बाद पूरे गांव में भय और दहशत का माहौल है।
बीती रात गांव के कई लोग अपने घरों के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात जंगली जानवर ने अचानक धावा बोल दिया। हमले में अमीर हसन, साबिर, श्यामलाल, बकरीदी, जब्बार, चुन्ना और सिरातुल उर्फ छोटे घायल हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर जानवर ने कई मवेशियों को भी निशाना बनाया और उन्हें घायल कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सदरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को ग्रामीणों की मदद से बिसवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी के दौरान भी जंगली जानवर ने एक व्यक्ति पर दोबारा हमला किया, जिससे गांव में दहशत और बढ़ गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और हमलावर जानवर को जल्द पकड़वाने की मांग की है।
वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम गांव और आसपास के इलाकों में जानवर की तलाश में जुटी हुई है। वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे रात के समय बाहर न निकलें, बच्चों और मवेशियों को घरों में सुरक्षित रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को दें। फिलहाल नीबा डेहरा और आसपास के इलाकों में लगातार गश्त बढ़ा दी गई है।