सीतापुर, 13 नवंबर 2025:
सीतापुर जिला इस समय वन्य जीवों की दहशत से जूझ रहा है। हरगांव वन रेंज में बाघ की चहलकदमी ने हलचल मचा रखी है। यहां वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे खाली पड़े हैं। वहीं इसी बीच इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में गुरुवार सुबह बकरी चराने गई एक महिला पर सियार ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिले में इन दिनों वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हरगांव वन रेंज के मुमताजपुर और अंदौली गांवों के आसपास बाघ के देखे जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। मंगलवार शाम अंदौली गांव के पास बाघ ने एक भैंस पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। वन विभाग की टीम ने इलाके में पिंजरा लगाया, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी बाघ उसके आसपास नहीं फटका। ग्रामीणों का दावा है कि पिछले करीब 20 दिनों से बाघ इस क्षेत्र में घूम रहा है और कई बार खेतों में उसके पगचिह्न भी मिले हैं।
इसी बीच गुरुवार सुबह इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर नयागांव में एक नई घटना ने सनसनी फैला दी। गांव की ललिता देवी सुबह बकरियां चराने गई थीं, तभी झाड़ियों में छिपे एक सियार ने अचानक बकरियों पर हमला कर दिया। ललिता ने जब उन्हें बचाने की कोशिश की, तो सियार ने उन पर झपट्टा मार दिया। हमले में ललिता के हाथ, पैर और चेहरे पर गहरे जख्म हो गए। उनकी चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और लाठियों से सियार को खदेड़ दिया। गंभीर रूप से घायल ललिता को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।






