Lucknow City

स्मार्ट टूरिज्म की ओर कदम : अयोध्या, काशी व गोरखपुर के मंदिरों में एआई तकनीक संभालेगी भीड़ व सुरक्षा इंतजाम

मंत्री जयवीर सिंह ने कहा-पर्यटन में एआई का प्रयोग स्मार्ट टूरिज्म और डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

लखनऊ, 29 अक्टूबर 2025:

यूपी के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), राम मंदिर (अयोध्या) और गोरखनाथ मंदिर (गोरखपुर) में अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों की आवाजाही की निगरानी एआई कैमरा आधारित ‘फुटफॉल काउंटिंग सिस्टम’ से की जाएगी। यह अत्याधुनिक प्रणाली रियल-टाइम में हर आगंतुक की गिनती कर सटीक डेटा उपलब्ध कराएगी।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस परियोजना के लिए पर्यटन विभाग ने इच्छुक एजेंसियों से ‘एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट’ (EOI) आमंत्रित किए हैं। उन्होंने कहा, “अत्याधुनिक तकनीक से न केवल पर्यटकों की सही संख्या ज्ञात होगी, बल्कि इससे यात्रा प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, स्वच्छता और सुविधाओं के विकास को भी अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।”

इस परियोजना के तहत चयनित एजेंसी इन धार्मिक स्थलों पर एआई कैमरा की स्थापना, डेटा विश्लेषण और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी। प्रणाली में फेस रिकग्निशन, फुटफॉल एनालिटिक्स, व्यवहारिक विश्लेषण और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली (Emergency Response System) जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

यह स्मार्ट तकनीक भीड़ के घनत्व और प्रवाह का सटीक विश्लेषण कर प्रशासन को रियल-टाइम अलर्ट देगी, जिससे आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी। मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यह पहल उत्तर प्रदेश में स्मार्ट टूरिज्म और डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने बताया कि एआई तकनीक आधारित यह प्रणाली पर्यटकों से जुड़े आंकड़ों को पारदर्शी और डेटा-आधारित बनाएगी, जिससे नीति निर्माण और सुविधाओं का विस्तार अधिक वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button