National

गोंडा-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में उठा धुआं…यात्रियों में मची अफरा-तफरी, हादसा टला

गोंडा से लखनऊ जा रही थी ट्रेन, ब्रेक पैड चिपकने से बोगी से निकला धुआं, टेक्निकल टीम ने खराबी दुरुस्त कर आधा घण्टे बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया।

बाराबंकी, 6 नवंबर 2025:

गोंडा से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की एक बोगी में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना बुढ़वल रेलवे स्टेशन के निकट रामनगर–फतेहपुर मार्ग के ओवरब्रिज के पास हुई। ट्रेन के ओवरब्रिज के करीब पहुंचते ही एक बोगी के पहिए से धुआं निकलने लगा, जिसे देखते ही यात्रियों में दहशत फैल गई।

यात्रियों ने तत्काल चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और लोको पायलट को सूचना दी। ट्रेन रुकते ही सुरक्षा की दृष्टि से यात्री बोगियों से उतरकर ट्रैक से दूर चले गए। कुछ देर तक मौके पर हड़कंप जैसा माहौल बना रहा।
रेलवे की तकनीकी टीम और जीआरपी मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि बोगी के पहिए में लगे ब्रेक पैड चिपक गए थे, जिससे घर्षण बढ़ने पर धुआं निकलने लगा था। तकनीकी कर्मचारियों ने तुरंत मरम्मत कार्य शुरू किया और ब्रेक पैड बदलने के साथ पहिए की जांच की।

करीब 20 से 25 मिनट की मशक्कत के बाद खराबी ठीक कर दी गई और ट्रेन को पूरी तरह सुरक्षित घोषित करने के बाद दोबारा लखनऊ की ओर रवाना किया गया। यात्रियों की सतर्कता और रेलवे कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button